August 25, 2025
thife

रौतारा थाना क्षेत्र के बिनोदपुर पंचायत वार्ड संख्या तेरह में ग्रामीणों ने एक चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और ग्रामीणों ने चोर को खूंटे से बांधकर जमकर धुनाई के बाद रौतारा पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पकड़ाये गये चोर की पहचान बटोरन उर्फ विष्णु दास (35) के रूप में हुई है जो गांव के ही रहने वाला है।

वार्ड सदस्य उमाशंकर साह ने बताया कि गांव के ही चोर बटोरन उर्फ विष्णु दास गांव में ही घरेलू सामान बर्तन चुराने की कोशिश कर रहा था, जिसे पकड़कर ग्रामीणों ने खूंटे से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। वार्ड सदस्य ने बताया कि चोर बटोरन कई वर्षों से इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

वह खेतों में लगे मोटर और चापाकल तथा घरेलू सामान तक चुरा ले जाता था। कई बार इसको लेकर पंचायती भी हुई थी लेकिन चोरी का धंधा उन्होंने बंद नहीं किया। गुरुवार की सुबह चोरी करते हुए पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही रौतारा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर कर चोर को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *