August 25, 2025
PAPPU YADAV

बीपीएससी में कथित गड़बड़ी के आरोप में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बुलाए गए बंद के दौरान समर्थकों ने रविवार को जमकर आक्रोश जाहिर किया। इस दौरान तोड़फोड़ व मारपीट का आरोप भी बंद समर्थकों पर लगाया गया है। इसको लेकर सांसद व समर्थकों पर कोतवाली व गांधी मैदान थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। डाकबंगला चौराहे से 15 बंद समर्थक हिरासत में लिए गए हैं। बीपीएससी की 70वीं पीटी रद कराने व अन्य मांगों को लेकर सुबह 10 बजे अशोक राजपथ पर साइंस कालेज के सामने बंद समर्थक जुटे।

यहां से छात्र युवा मोर्चा संघ के सदस्यों ने प्रदर्शन शुरू किया। रास्ते में दुकानें बंद कराती समर्थकों की भीड़ कारगिल चौक होते हुए डाकबंगला चौराहे की ओर बढ़ी। इस क्रम में मेट्रो निर्माण में लगी हाईवा में तोड़फोड़ की गई। डाकबंगला चौराहे पर बंद समर्थक धरना पर बैठ गए। सांसद पप्पू यादव भी समर्थकों के साथ वहां मौजूद थे। उन्होंने इस दौरान रामनामी ओढ़ रखा था। सांसद ने इस क्रम में राज्य सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार को री एक्जाम कराना ही होगा। डाकबंगला चौराहा पर बंद समर्थकों की वजह से आवागमन बाधित हो गया। इस बीच पहुंची पुलिस ने 15 समर्थकों को हिरासत में लेकर यातायात सामान्य कराया। जिला प्रशासन ने इस मामले में सख्त एक्शन लिया है।

प्रशासन की ओर से कहा गया कि करीब 150 प्रदर्शनकारियों ने यातायात में व्यवधान डाला। तोड़‌फोड़ भी की। इसको लेकर 15 उपद्रवियों को निरुद्ध किया गया है। वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शेष उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। इस मामले में दंडाधिकारी ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं गांधी मैदान के एएसआइ ने 40-50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। समस्तीपुर में वैशाली सुपरफास्ट और कुंभ स्पेशल का परिचालन बाधित किया गया। वहीं, कटिहार के शहीद चौक पर युवा शक्ति के बैनर तले पप्पू यादव के समर्थकों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। बंद को लेकर इन्हें लिया गया हिरासत में प्रेमचंद सिंह, अजमल कमल, अवधेश लालू, शांतनू, अमरनाथ कुमार, मनीष कुमार, राजेश रंजन, नीतीश सिंह, राज् दानवीर, राजीव मिश्रा, अमरजीत सिंह, सत्येंद्र पासवान, आनं कुमार गुप्ता, हरेंद्र मिश्र और राघवें कुशवाहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *