धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा गांव में नशे में एक चालक ने रविवार की रात एक दर्जन लोगों को पिकअप वैन से कुचल दिया। इस घटना में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। इनमें ढोकवा गांव के भगवान ठाकुर का पुत्र 50 वर्षीय ज्योतिष ठाकुर और इसी गांव के रमेश मुनि की पत्नी 45 वर्षीय संयुक्ता देवी शामिल हैं। वहीं इलाज के दौरान छह वर्षीय अमरदीप, 11 वर्षीय अखिलेश और 11 वर्षीय मनीषा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।