
शारदा यूनिवर्सिटी में – बीडीएस की छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना के बाद अब जीएनआईओटी कॉलेज से बीटेक कर रही छात्रा ने मंगलवार की रात अपने घर में पंखे से लटकंकर जान दे दी। परिजनों ने मामले में केसीसी कॉलेज प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस केसीसी कॉलेज के अज्ञात अधिकारियों और कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही। बिहार के वैशाली जिले के रहीमपुर गांव के रहने वाले राजवल्लभ शर्मा का परिवार ग्रेटर नोएडा के सेक्टर सिग्मा चार में रहता है।
पुलिस के मुताबिक राजवल्लभकी 19 वर्षीय बेटी खुशबू ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (जीएनआईओटी) कॉलेज से बीटेक प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। परिवार के लोगों ने मंगलवार की रात ही खुशबू के खुदकुशी करने की सूचना पुलिस को दी।बीटा दो कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई विकास ने एक लिखित शिकायत दी है। इसके मुताबिक नौ जुलाई को केसीसी कॉलेज में परीक्षा देने के दौरान छात्रा के पास एक पर्ची पकड़ी गई।
छात्रा का केमिस्ट्री का पेपर था, जबकि जो पर्ची मिली, वह फिजिक्स की थी। छात्रा को कॉपी छीन ली गई थी और दूसरी कॉपी दी गई। इसके बाद से छात्रा परेशान थी। तनाव में थी : परीक्षा में पर्ची पकडे जाने की घटना और यूएफएम (अनुचित साधन) लगाने के बाद से तनाव में थी। उसने ई-मेल के जरिये महिला आयोग और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) से शिकायत भी की थी। छात्रा खुशबू सेक्टर सिग्मा चार में परिवार के साथ रह रही थी।