
स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर मध्य प्रदेश से बुलाकर एक युवती के साथ जोर जबरदस्ती करने का ममला सामने आया है। घटना शनिवार की देर रात रेफरल अस्पताल के सामने एक मकान में घटी। लड़की ने आरोप लगाया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैतीपुर में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी ने दारू पीकर बलात्कार करने का प्रयास किया।
उसने युवती के कपड़े फाड़ दिया और युवती का एक दांत तोड़ दिया। आरोपित रेफरल अस्पताल के सामने ही क्वार्टर में रहता है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपित स्वास्थ्यकर्मी राजस्थान का रहने वाला है और यहां स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करता है। उसने मध्य प्रदेश की रहने वाली एक युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर लालगंज बुलाया था। और उसे अपने कमरे में ही रुकवाया।
शनिवार की देर रात दारू पीने के बाद उसने युवती के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। उसके बदन के कपड़े फाड़ दिए। मारपीट के दौरान लड़की का एक दांत भी तोड़ दिया। लड़की जब अपने मोबाइल से किसी को फोन करना चाही तो उसका मोबाइल फोड़ दिया। बैग नाले में फेंक दिया। अस्पताल के समीप सोए दवा दुकानदार युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर उठे