
महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों के परिचालन की गति सीमा चालीस 40 किलोमीटर निर्धारित होने के बावजूद लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। मंगलवार की भोर लगभग तीन बजे हाजीपुर क्षेत्र के गंगा थाना अन्तर्गत पाया संख्या दो पर एक ट्रक ने दूसरे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। पटना से हजीपुर जाने वाले मार्ग में हुई इस दुर्घटना में टक्कर मारने वाले ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के चंदौल निवासी मोहम्मद वसीम की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
इस दुर्घटना के बाद लगभग चार घंटों तक गांधी सेतु पर वाहनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। भीषण जाम में सैकड़ों वाहनों की कतार लग गयी। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को किनारे कर एक लेन से वाहनों का परिचालन पुलिस कर्मियों द्वारा कराया गया।
गंगा थाना के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि रात्रि तीन बजे हुई इस दुर्घटना में हाजीपुर क्षेत्र में गंगा थाना अंतर्गत पाया संख्या दो पर हुई दुर्घटना, पटना से हाजीपुर आने वाली लेन में परिचालन बाधित जख्मी ट्रक चालक को हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया था। जहां उसकी मौत ही गयी। मृतक की पहचान उसर प्रदेश के चंदौली निवासी मोहम्मद सलीम के पुत्र मो. वसीम के रूप में हुई है।