टाटा वर्कर्स यूनियन नेतृत्व ने शुक्रवार को रांची में श्रमायुक्त रवि रंजन कुमार विक्रम से मिल कर उन्हें यूनियन के प्रस्तावित संविधान संशोधन की कॉपी सौंपी।
उन्हें 13 दिसम्बर को यूनियन के किए गए एजीएम की कार्यवाही संबंधित व वर्तमान संविधान की कॉपी भी सौंपी. यूनियन नेतृत्व ने श्रमायुक्त से संशोधित संविधान का रजिस्ट्रेशन करने का अनुरोध किया।
इस मौके पर यूनियन के डिप्टी प्रेसीडेंट शैलेश सिंह, महामंत्री सतीश सिंह, वाइस प्रेसीडेंट एस आलम मौजूद थे।
