December 23, 2024

सिवान के सराय थाना क्षेत्र के मखदूमसराय लहेरा टोली मोहल्ला में शनिवार की रात पिस्टल के बल पर रंगदारी मंगाने आए दो युवकों की लोगों ने पीट- पीटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में चार थानों की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच की। पुलिस ने मृतकों के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन व आठ गोलियां बरामद कीं। इसके बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बेला थाना क्षेत्र के बेला छपरा निवासी मो. सैयद अली एवं सराय थाना क्षेत्र के पुरानी किला पोखरा निवासी फकीर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के शव स्थानीय निवासी अनवर अली के घर के अंदर से बरामद किए हैं। प्रथम दृष्टया हत्या में मकान मालिक व उनके स्वजन को आरोपित मानते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मकान मालिक अनवर अली ने पूछताछ में बताया है कि शनिवार की रात मो. सैयद अली एवं फकीर उनके घर में घुस आए एवं पिस्टल दिखाकर पैसे की मांग करने लगे। यह देख उनके परिवार के लोगों ने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोग जुट गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *