
आरके पुरम इलाके में रविवार तड़के आई तेज आंधी और बारिश से टूटे एक पेड़ की चपेट में आकर बिजली का तार सड़क किनारे बने एक कियोस्क पर जा गिरा। इसके चलते वहां सो रहे दो युवक करंट की चपेट में आ कर झुलस गए।
पुलिस ने दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान बिहार के मधुबनी निवासी 30 वर्षीय रविंद्र और 25 वर्षीय भरत के रूप में हुई है। दोनों युवक आरके पुरम सेक्टर-1 स्थित एक ढाबे पर काम करते थे। पुलिस ने हादसे की सूचना बिहार में रह रहे मृतकों के परिजनों को दे दी है। ढाबा संचालक सुनील ने बताया कि वह रात 12 बजे ढाबा बंद कर किसी काम से नजफगढ़ चला गया था।
तड़के उसे किसी ने फोन कर हादसे की सूचना दी, जिसके बाद ‘उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी और खुद मौके पर पहुंचा। घटनास्थल पर देखा कि पेड़ और बिजली का तार कियोस्क पर गिर चुका था। रविंद्र और भरतझुलसेहुए पड़े थे। दोनों को पुलिस ने एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।