
भोजपुर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के आरा-पटना नेशनल हाईवे पर गीधा स्थित ओवरब्रिज पर सोमवार की सुबह अनियंत्रित फार्च्यूनर कार ने पैदल जा रहे दो युवकों को रौंद दिया। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में रोहतास जिला के दरिगांव थाना क्षेत्र के महरनियां गांव निवासी बिहारी सिंह के 28 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार एवं कैमूर जिला के मोहनियां थाना क्षेत्र के मंझारी गांव निवासी ललन साह के 40 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार गुप्ता शामिल हैं।
वे दोनों वर्तमान में थाना क्षेत्र के कायमनगर गांव में किराए का मकान लेकर रहते थे। साथ ही गीधा स्थित एक फाइनेंस वर्कशाप में काम करते थे। इधर, दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों एवं मजदूरों का गुस्सा भड़क उठा और मुआवजे की मांग को लेकर आरा-पटना हाईवे को जाम कर दिया।
इससे लगभग तीन घंटे तक सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। आवागमन पूरी तरह ठप रहा। गीधा थानाध्यक्ष उमूस सलमा, सर्किल इंस्पेक्टर कमलजीत एवं कोईलवर प्रखंड के बीडीओ वीर बहादुर पाठक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम को हटाया गया।