
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट स्थित जजेज गेस्ट हाउस के पास शनिवार देर रात करीब दो बजे बिहार के दो युवक और एक युवती गंगा में डूब गए। मोतिहारी के टाउन थाना क्षेत्र के चांदमारी मोहल्ला निवासी वैभव (21) का शव रविवार सुबह करीब निकाला गया, – जबकि ऋषि (21 वर्ष, मोतिहारी) और सोना सिंह उर्फ निधि (19 वर्ष, रक्सौल) की खोज की जा रही है।
मोतिहारी निवासी वैभव जयपुर स्थित विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी
का विधि स्नातक का छात्र था। उसके ही मोहल्ले का 21 वर्षीय ऋषि पत्नी में बीए अंतिम वर्ष का छात्र है। वैभव की दोस्त रक्सौल निवासी सोना सिंह उर्फ निधि फिजियोथैरेपिस्ट का कोर्स पटना से कर रही है। ये तीनों मोतिहारी के ऋतुराज उर्फ रिशु के साथ वाराणसी आए थे। गंगा किनारे रात करीब दी बजे पहुंचे। तनु और रिशु किनारे थे. जबकि वैभव, ऋषि और सोना जेट्टी की तरफ चले गये। इस बीच सोचा गंगा में गिर गई। उसे बचाने के लिए वैभव और ऋषि भी गंगा में गिर गया।