May 10, 2025
ANU8 KUMARI

गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जनता रोड स्थित एक घर पर सोमवार की रात पुलिस ने दबिश दी और देह व्यापार के दलदल में फंसीं दो महिलाओं को मुक्त कराया। वहां से दंपती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार महिला भी पति के कहने पर जिस्मफरोशी करती थी। साथ ही वह दूसरी महिलाओं को भी जाल में फंसाकर देह व्यापार कराती थी। इसके अलावा दलाल तिरोहन साव को गिरफ्तार किया गया। वह पुनपुन का रहने वाला है।

सचिवालय एसडीपीओ-प्रथम डा. अनु कुमारी ने बताया कि मौके से कई आपत्तिजनक सामान जब्त किए गए। आरोपितों को कोर्ट में पेश कराने के बाद जेल भेज दिया गया। बता दें कि गर्दनीबाग थाने के अपर थानेदार दीपक कुमार मणि को जनता रोड के एक मकान में देह व्यापार के संचालन की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने वहां छापेमारी की तो मालूम हुआ कि जिस फ्लैट में जिस्मफरोशी कराई जा रही थी, उसे तिरोहन साव ने किराये पर ले रखा था। वहां दो महिलाएं एक कमरे में मिलीं। वहीं, दंपती को गिरफ्तार किया गया। वे मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं।

पूछताछ में दोनों महिलाओं ने बताया कि दंपती ने उन्हें जिस्मफरोशी करने के लिए बुलाया था। महिला ने पहले उनसे जान- पहचान बढ़ाई, फिर अधिक कमाई का लालच देकर देह व्यापार कराने लगी। जब दंपती से पूछताछ हुई तो पत्नी ने बताया कि उसका पति पहले उससे जिस्मफरोशी कराता था। वह ग्राहकों को लेकर आता था। मोटी रकम कमाने के लिए वह और लड़कियों व महिलाओं को जोड़ने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *