
विशेष निगरानी इकाई की टीम ने कुर्था सर्वे कार्यालय में छापेमारी कर दो सर्वेक्षण अमीन को घूस लेते गिरफ्तार किया। . गिरफ्तार अमीन स्वाति चौरसिया और रवि राज हैं। उनके पास से रिश्वत के 50 हजार जब्त किए गए हैं। दोनों अमीन ने बारा के गौरव की एक एकड़ 53 डिसमिल जमीन को अभिलेख में दुरुस्त करने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी।