
धमदाहा थाना क्षेत्र के तरौनी गांव में मोबाइल देखने को लेकर दो बहनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने फंदे से लटककर जान दे दी। तरौनी के एक किसान की 18 और 16 साल की दोनों बेटियां हटिया चौक पर चल रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर बुधवार की रात करीब 11 बजे घर लौटीं। रात में करीब 3:30 बजे परिजनों ने उनके कमरे में दोनों के शव फंदे से लटके देखे। दोनों बहनें घर की पहली मंजिल पर अपने कमरे में थीं, जबकि पिता और माता नीचे के कमरे में सोये थे। आनन-फानन में परिवार वालों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस दोपहर करीब 12 बजे घटनास्थल पर पहुंची, तब तक परिवार के लोग दाह संस्कार कर घर लौट आए थे। दोनों बहनों की खुदकुशी का कोई विशेष कारण तो पता नहीं चल सका है, लेकिन परिजनों का कहना है कि रात में दोनों के बीच मोबाइल देखने को लेकर मामूली झगड़ा हो रहा था।