
खाजेकलां थाना क्षेत्र के लाला टोली में रविवार की देर शाम बदमाशों ने दो सगे भाई रविंद्र राय के सिर व अरविंद राय की बांह में गोली मार कर घायल कर दिया। घटनास्थल पुलिस ने दवे खोखे बरामद किया। प्रथमदृष्टवा पुलिस घटना का कारण रवींद्र राय पड़ोसी युवकों से बड़े भाई की फाइल फोटो से आपसी विवाद बता छानबीन कर रही है। मोहल्लावासियों ने बताया कि रविवार की रात लगभग साढ़े सात बजे लाला टोली मोहल्ला में फायरिंग से लोग भयभीत हो वरों में दुबक गए। छत से नागरिकों ने देखा कि तीन-चार बुक्क एकजुट होकर आनंद राय के पुत्रों रविंद्र राय व अरविंद राय पर फायरिंग कर रहे हैं।
फायरिंग के दौरान जान बचाकर भाग रहे बड़े भाई रविंद्र राय के सिर में गोली लग गई। फायरिंग के दौरान बड़े भाई के सिर से खून निकलते देख छोटा अरविंद बायाने आया। नागरिकों के अनुसार, बदमाशों ने छोटे भाई के बांह में भी गोली मारकर घायल कर दिया। लोगों ने बताया कि दोनों घायल भाई श्रमिक हैं। मोहल्लावासियों की माने तो रविंद्र का विवाद उसी मोहल्ला के युवकों से हुआ था। विवाद को लेकर दोपहर और शाम हुई थी। में भी कहासुनी देर शाम जब दोनों भाई घर के बाहर खड़े थे उसी दौरान तीन हथियारबंद बदमाश पहुंचे और पहले रविंद्र को और बाद में अरविंद को गोली मारकर घायल कर दिया।
बड़े भाई की हालत गंभीर बताई जा रही है। गोलीबारी की सूचना पर पहुंचे डीएसपी-2 डा. गौरव कुमार व खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि घायल भाईयों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। डीएसपी-2 ने बताया कि गोली मारनेवाले बदमाशों की पहचान कर ली गई है। एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घायलों के बयान के बाद मामला स्पष्ट होगा। अन्य फरार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।