November 2, 2025
arrested (1)

मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के बभनौली के पास इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बुधवार को जांच के दौरान एसएसबी ने कोलंबिया के नागरिक नागरिक आस्कर अगस्टो (57) समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा व्यक्ति बस्ठाकामिस्टर मियां है। वहां विदेशी नागिरक को छोड़ने के लिए नेपाल जा रहा था। एसएसबी आउट पोस्ट पर तैनात एसआई जीडी राजकुमार ने बताया कि बस्ठा का मिस्टर मियां विदेशी नागरिक को बाइक से नेपाल छोड़ने जा रहा था। इस दौरान आशंका होने पर बाइक रोककर जांच की गई।

वीजा व पासपोर्ट से विदेशी नागरिक की पहचान हुई। दोनों को वरीय अधिकारियों के पास रक्सौल भेज दिया गया है। एसएसबी के अनुसार, विदेश नागरिक आस्कर अगस्टो एक महीने के वीजा पर नेपाल आया था। वीरगंज में किसी नेपाली नागरिक ने भारत घुमाने के लिए पांच सौ डॉलर में सौदा तय किया। उसने विदेशी नागरिक को मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के बसंतपुर सीमा से होते हुए मैनाटाड़ लाया।

बभनौली गांव के पास वह विदेशी नागरिक को छोड़कर नेपाल लौट गया। इधर, मैनाटाड़ में घूमने के दौरान विदेशी नागरिक ने सौ डॉलर का लालच देकर बस्ठा के मिस्टर मियां को नेपाल छोड़ने को कहा। डॉलर के लालच में मिस्टर मियां उसे बाइक पर लेकर नेपाल जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *