August 25, 2025
GAYA

एसटीएफ ने गया और औरंगाबाद में छापेमारी कर दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही सीवान में छापेमारी कर वहां के टॉप-10 अपराधी चंदन राजभर को गिरफ्तार कर लिया। चंदन राजभर पर 25 हजार का इनाम था।

एसटीएफ के मुताबिक गया से गिरफ्तार नक्सली कैलू यादव उर्फ विक्रम यादव गया जिले के मुफस्सिल थाने के लखउआ गांव का रहने वाला है। उसे मुफस्सिल थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ ने औरंगाबाद के गोह इलाके से वांटेड नक्सली लाला शर्मा को दबोच लिया। इन दोनों पर गया के मुफस्सिल थाना इलाके में रेलवे पुल का निर्माण कर रही कंपनी से लेवी मांगने और नहीं देने पर कंपनी के वाहन और कैंप को आग के हवाले करने का केस दर्ज है।

केस नौ साल पहले मुफस्सिल थाने में दर्ज हुआ था। एसटीएफ की टीम कैलू और लाला को पिछले तीन माह से तलाश रही थी। वहीं, सीवान में छापेमारी कर गिरफ्तार हुआ इनामी अपराधी चंदन राजभर यूपी के बनकट्ठा थाने के बलुआ गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसे सीवान के मैरवा से गिरफ्तार किया। उसपर चोरी समेत कई संगीन केस दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *