
बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र स्थित जानकीडीह एवं बसंतपुर खिलहा गांव से एक सप्ताह पूर्व लापता दो दोस्तों की हत्या कर दी गई। बुधवार को दोनों के क्षत-विक्षत शव भूइका पहाड़ी से बरामद किए गए हैं। गायब नवयुवक व किशोर दोनों की हत्या शराब तस्करों द्वारा किए जाने की आशंका है।
पुलिस के अनुसार दोनों शराब की तस्करी में लिप्त थे और तस्करों के बीच के विवाद में इनकी हत्या की गई है। घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया। इस दौरान अधिकारियों और एसएसबी के जवानों को लोगों के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, जानकीडीह निवासी तनिक लाल यादव के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ गोलू (18) भूइका स्थित घटना स्थल पर रोते बिलखते स्वजन जागरण और बसंतपुर खिलहा निवासी अनिल यादव के पुत्र भिक्कू कुमार (15) 18 फरवरी से लापता थे। दोनों गुरमाहा स्थित बरहिया बाबा स्थल पर आयोजित मेला देखने की बात कहकर मोटरसाइकिल से निकले थे। इनके नहीं लौटने पर अभिषेक की मां बबीता देवी ने बन्नूबगीचा थाने में 22 फरवरी को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।