
समस्तीपुर के वैनी थाना क्षेत्र के पूसा रोड में बुधवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे अल्युमीनियम फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गयी है। हादसे में चार मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घायलों में दो को नाजुक हालत में डीएमसीएच रेफर किया गया है, जबकि दो का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है। इस मामले में पूसा की सीओ पल्लवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें फैक्ट्री के मालिक ओम कुमार और दिलीप सिंह और मैनेजर को आरोपी बनाया गया है। उन पर फैक्ट्री के संचालन में लापरवाही का आरोप लगाया गया है। हादसे के बाद मैनेजर फरार हो गया।
घटना के समय छह लोग काम कर रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ दिलीप कुमार व एएसपी संजय कुमार पांडेय के साथ कई थानों की पुलिस व अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सदर एसडीओ ने बताया कि फैक्ट्री में बर्तन बनाने का काम होता था। दोपहर करीब 1:30 बजे बॉयलर का तापमान अचानक बढ़ गया, जिससे ब्लास्ट कर गया। मरने वाले और जख्मी किसी के हाथ उड़ गये थे तो किसी के पैर अचानक तेज आवाज होने पर सभी सहम गये और बाहर काम कर रहे मजदूर भागकर घटनास्थल पर पहुंचे। किसी के हाथ उड़ गये थे तो किसी के पैर। एक मजदूर का सिर उड़ा हुआ था। लोगों के सहयोग से मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से दो को डीएमसीएच रेफर किया गया। मलबे में दबे मजदूरों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।
मजदूर आसपास के जिलों के हैं। मृतकों में मुजफ्फरपुर के करजा के चंद्रशेखर राय व दरभंगा के संजय राय शामिल हैं। घायलों के नाम ललित कुमार, ज्योति कुमार और पवन कुमार बताया गया है। मजदूरों ने बताया कि बॉयलर विस्फोट की आवाज करीब आधा किमी तक सुनी गयी।