
व पटना पुलिस की टीम ने जिले के टॉप-10 में शामिल दो अपराधियों को गुजरात के सूरत और पश्चिम बंगाल के दक्षिणेश्वर से गिरफ्तार कर लिया. सूरत से नौबतपुर के छोटी टंगरैला के रहने वाले कुख्यात बिट्टू कुमार उर्फ विष्णुकांत को गिरफ्तार किया गया है. इसने 2025 में होली के दिन अपने गांव के ललन प्रसाद यादव की गोली मार कर हत्या कर दी थी. साथ ही ललन के दो भतीजों को गोली मार कर जख्मी कर दिया था।
यह घटना घटित हुई थी. बिट्ट पर नौबतपुर थाना में हत्या व आर्म्स एक्ट का दो केस दर्ज है. इस मामले में पुलिस पहले भी तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि पश्चिम बंगाल के दक्षिणेश्वर थाना इलाके से फतुहा के मिर्जापुर नोहटा निवासी व शातिर अपराधी संजय उर्फ भोमा को गिरफ्तार किया गया है. संजय ने प्रॉपर्टी डीलर शिव कुमार की नवंबर, 2021 में गोली मार कर हत्या कर दी थी. संजय पर फतुहा थाना में हत्या, रंगदारी व आर्म्स एक्ट के 5 केस दर्ज हैं।
बिट्ट कर रहा था निजी कंपनी में काम तो संजय करता था पूजा-पाठ कराने का काम: घटना को अंजाम देने के बाद बिट्ट गुजरात के सूरत भाग गया था. इसके बाद वहां अपनी पहचान छिपा कर निजी कंपनी में काम कर रहा था. जबकि संजय भी फतुहा में शिव की हत्या करने के बाद पश्चिम बंगाल के दक्षिणेश्वर भाग गया था. उसने उसने अपनी पहचान बदल ली थी और पूजा-पाठ का काम कराता था।