August 25, 2025
goli

पारू थाना क्षेत्र के टड़वा मझौलिया चवर में बुधवार देर रात अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें दो अपराधियों को पैर में गोली लगी है। इस दौरान अपराधी की गोली से पारू थानेदार मोनू कुमार बाल-बाल बच गए।

जख्मी अपराधियों की पहचान कथैया थाने के सघनपुरा निवासी सूरज सहनी (24) और नीरज ठाकुर (20) के रूप में हुई है। दोनों शातिर इनामी अपराधी हैं। दोनों पर मुजफ्फरपुर पुलिस ने 50-50 हजार और मोतिहारी पुलिस ने 25-25 हजार रुपये के इनाम की घोषित कर रखी है।

एसएसपी सुशील कुमार ने अपराधियों से मुठभेड़ की पुष्टि की है। पुलिस जख्मी दोनों शातिरों को इलाज के लिए पहले पारू सीएचसी में ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *