August 5, 2025
jana 1

कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास शुक्रवार को ट्रेन हादसा हो गया। मुजफ्फरपुर से साबरमती जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतर गईं। अचानक तेज झटका लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। चीख-पुकार के बीच लोग कूदने लगे। इसी बीच ट्रेन में आग लगने की अफवाह उड़ी। हादसे में पांच यात्री घायल हुए हैं। डीआरएम समेत रेलवे के कई अफसर मौके पर पहुंच गए।
दिल्ली रेलमार्ग पर अप लाइन बाधित होने से शताब्दी एक्सप्रेस, जोधपुर-हावड़ा व कामाख्या एक्सप्रेस को दूसरे रूट से रवाना किया गया। मेल-एक्सप्रेस सहित 26 ट्रेनों का संचालन लगभग तीन घंटे बाधित रहा। मामले में जांच कमेटी गठित कर दी गई है। 15268 जनसाधारण एक्सप्रेस शुक्रवार शाम 16.15 बजे भाऊपुर पहुंचनेवाली थी तभी दूसरी ट्रेन को पास कराने की वजह से इसे लूपलाइन में लेने का सिग्नल हुआ। आधे डिब्बे लूपलाइन पर जा चुके थे तभी छठवां और सातवां कोच बेपटरी हो गया। गार्ड को आगे के कोच टेढ़े दिखे, तो तत्काल ट्रेन को रुकवाया।

उसने सेंट्रल कंट्रोल को कोच उतरने की सूचना दी। सीपीआरओ एनसीआर, शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि भाऊपुर स्टेशन पर जनसाधारण एक्सप्रेस के दो डिब्बे बेपटरी हो गए हैं। मौके पर राहत कार्य शुरू है। पांच घायलों में दो के टूटे पैर सभी बिहार के रहने वाले कानपुर। कोच में आराम से बैठे थे। अचानक ट्रेन लहराई तो लगा मानो कोई हादसा हो गया हो। एक बारगी लगा कि जान चली जाएगी। बस बचने के बारे में सोच रहे थे। अफवाही उड़ी कि ट्रेन में आग लग गई है। दहशत में ट्रेन से 23 महीने के भतीजे को गोद में लेकर नीचे कूद पड़े। शुक्र है कि ट्रेन रुक गई थी। इसके अलावा कूदने वाले तीन और यात्री भी घायल हो गए। कुल पांच घायलों में दो के पैर टूट गए, उन्हें हैलट रेफर किया गया है। सभी घायल यात्री बिहार के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *