पटना-गया एनएच 22 पर रविवार को तड़के करीब 4:30 बजे भोर में दो बाइक में सीधी टक्कर हो गयी। हादसे मेंइंजीनियरिंग के दो छात्रों समेत तीन युवकों की जान चली गई।वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र अनमोल कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतकों में सारण इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र औरंगाबाद जिले के गोह थाना के मुझहारा निवासी 20 वर्षीय संजीत कुमार और पटना जिले के नौचतपुर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर निवासी हर्षित राज शामिल हैं। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार मृतक युवक पप्पू चौधरी ( 25 वर्ष) जहानाबाद जिले के मखदुमपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ फतेहपुर मोहल्ला के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार एक बाइक पर सवार तीन युक्क छपरा से गया जी जा रहे थे।
वहीं दूसरी बाइक गया की ओर से आ रही थी। वाहनों की रफ्तार तेज होने के कारण जबर्दस्त टक्कर हुई। जिसमें दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। एक मृतक पप्पू चौधरी (25 वर्ष) मखदुमपुर केही वार्ड नंबरनौ फतेहपुर मोहल्ला के रहने वाले थे। हालांकि शुरू में दूसरे युवक की पहचान औरंगाबाद जिला क्षेत्र के निवासी संजीत कुमार (18 वर्ष) के रूप में हुई है जो छपरा में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्र बताए गए थे।
छात्र हर्षित कुमार की पटना पीएमसीएच में मौत हो गयी। सारण इजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य विमल कुमार ने भी दो छात्रों के मरने की पुष्टिकी है। हादसे के बाद घायलों की की स्थिति भी गंभीर बनी हुई थी। दोनों घायलों को पहले मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। वहां से दोनों को जहानाबाद सदर अस्पताल में भेजा गया। गंभीर स्थिति रहने के कारण दोनों घायलों को पीएमसीएच रेफर किया गया है।
