
चौक पुलिस ने रविवार को लूट और डकैती की साजिश रचते दो अपराधियों को किला घाट रोड से गिरफ्तार किया है। दोनों भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके पास से तीन कट्टा और 13 गोलियां बरामद हुई है। आरोपित चौक थाना क्षेत्र के कैमाशिकोह में किराए पर रहते थे। पुलिस मकान मालिक से भी पूछताछ करने में जुटी है।
सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि चौक थाने की पुलिस को सूचना मिली कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में किला घाट रोड के पास कुछ अपराधी हथियार के साथ जुटे हैं। चौक थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किला घाट रोड में छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपितों में भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र की सुरौदा कॉलोनी निवासी रूदल राय के पुत्र गोलू कुमार (19) और सुरेंद्र राय के पुत्र अभिषेककुमार उर्फ भगेलू के रूप में हुई है। मनेर थाना क्षेत्र में हुई लूट मामले में अभिषेक कुमार जेल जा चुका है। । वह वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था। जांच के दौरान उनके पास से हथियार और गोलियां बरामद हुईं। दोनों के खिलाफ चौक थाने में केस दर्ज किया गया है।