
फुलवारीशरीफ थानान्तर्गत भगत सिंह चौक पर मंगलवार को बहन के साथ स्कूल जा रहे एक मासूम को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के विरोध में स्वजन और स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और फुलवारी-एम्स मार्ग को जाम कर हंगामा करने लगे। जाम के कारण यातायात व्यवस्था ठप हो गई। हजारों वाहन जाम में फंसे रहे। सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे स्कूल बस में ही फंसे रह गए।
लोगों का कहना था कि इस मार्ग से भारी वाहनों का परिचालन बंद किया जाए। नया टोला के रहने वाले इंद्रदेव राय का 10 साल का बेटा मोहित बहन के साथ स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। मोहित अभी घर से चंद कदम दूर सड़क किनारे मुख्य मार्ग पर पहुंचा ही था कि वाहन ने उसे रौंद दिया। मां रंजू बेटे का क्षत विक्षत शव को देख बेहोश हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है की मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमणकरियों का कब्जा रहता हैं। आटो और ठेला चालक जहां तहां वाहन को खड़े किए रहते हैं, जिससे सड़क संकरी हो गई है।
वाहन तो दूर पैदल जाने वाले लोगों को भी आने-जाने में परेशानी होती है। आए दिन दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है, लेकिन स्थानीय प्रशासन सड़क से अतिक्रमण नहीं हटा पा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, मगर लोग शव को उठाने नहीं दिए। बाद में डीएसपी सहित तीन थाने की पुलिस वहां पहुंची लेकिन लोग फिर भी नहीं माने। चार घंटे बाद पुलिस ने समझा कर लोगों को शांत किया और तत्काल सहायता राशि उपलब्ध करायी।