October 14, 2025
TRAIN

प्रयागराज जाने के लिए पटना जंक्शन पर मारामारी की स्थिति बनी हुई है। प्रयागराज से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों का रेला है। पटना से खुलने वाली इंटरसिटी ट्रेनों में इसकी भीड़ रह रही है, वहीं शाम ढलते ही मगध एक्सप्रेस और कुंभ स्पेशल ट्रेनों में भीड़ उमड़ रही है। शाम पांच बजे के बाद पटना जंक्शन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल और दानांपुर जंक्शन पर अचानक भीड़ बढ़ने से आरपीएफ, जीआरपी और बीएसएपी की तैनाती के बावजूद व्यवस्था बेपटरी हो जा रही है। ट्रेनों के आने पर कोई बोगी की खिड़‌की से घुस रहा है तो कोई विपरीत दिशा से ट्रैक पर उतरकर ट्रेन में चढ़ने की आपाधापी में है।

गुरुवार को जंक्शन के तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर मगध एक्सप्रेस में चढ़ने को एक साथ सैकड़ों यात्री बोगी के दरवाजे पर टूट पड़े। स्लीपर बोगियों पर सबसे ज्यादा दबाव था। एस-5 बोगी में एक साथ दो से ढाई सौ यात्री चढ़ने की कोशिश करने लगे। इधर आरपीएफ के जवान एसी बोगियों – की ओर आरक्षित यात्रियों को चढ़ाने में लगे थे, उधर ट्रेन की एस 4, एस 5 और एस 6 बोगियों में अफरातफरी की स्थिति हुई। एक पुलिस जवान भी अपने परिचित यात्री को खिड़की से प्रवेश कराने लगा तो अन्य यात्री उलझ गए। यात्रियों और पुलिस के बीच तीखी बहस भी हुई। 15 मिनट तक प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर अफरातफरी के हालात रहे। इधर पटना जंक्शन के दोनों छोर पर टिकटों की सघन चेकिंग जारी है।

पटना-गया रेलखंड पर ट्रेनों की भारी कमी गया में स्टेशन पर निर्माण कार्य चलने से पटना गया के बीच कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द रह रही है। इस कारण दैनिक यात्री ट्रेनों में लटककर यात्रा करने को मजबूर हैं। आरपीएफ बल और टीटीई की ड्यूटी हर निकास और प्रवेश द्वार पर है। शाम में वरीय अफसरों की तैनाती भी रह रही है। इस वजह बेटिकट यात्री प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे रेलवे को भीड़ नियंत्रण में मदद मिल रही है। वहीं, सर्कुलेटिंग एरिया और होल्डिग एरिया में यात्री की भीड़ दिनभर दिख रही है। होल्डिग एरिया में प्रयागराज से आने वाले श्रद्धालु विश्राम करते दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *