झारखंड फेडरेशन ऑफ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कोल्हान क्षेत्र के रीजनल वाइस प्रेसिडेंट विजय आनन्द मूनका ने आज झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है कि जमशेदपुर शहर में ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक (Traffic SP) के पद का सृजन यथाशीघ्र किया जाए।
उन्होंने कहा कि जमशेदपुर राज्य की आर्थिक एवं व्यावसायिक राजधानी है—जहाँ बड़े उद्योग, व्यापारिक केन्द्र, परिवहन और लाखों लोगों का दैनिक आवागमन होता है।
लेकिन वर्तमान समय में शहर गंभीर ट्रैफिक अव्यवस्था और लगातार जाम की समस्या से जूझ रहा है, जिससे व्यापार, उद्योग, शिक्षा तथा आपातकालीन सेवाओं पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
