
आरा-सासाराम मुख्य पथ पर स्थित रामनगर गांव के पास सोमवार की देर शाम स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में एक ही बाइक पर तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे में पहले तिलौथू थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी साजन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों घायल क्रमशः मंतोष कुमार पिता अशोक कुमार व तिलौथू थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी साजन कुमार को एंबुलेंस द्वारा पीएचसी नोखा पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया। जिनकी मौत रास्ते में ही हो गई। मौत की खबर सुन गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार की देर शाम ही आरा-सासाराम सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।