July 1, 2025
summer temperature 2

चंपारण:  के अरेराज, चिरैया व रक्सौल के तीन स्कूलों में एक छात्रा व दो छात्र बेहोश हो गए। अरेराज के छात्र की मौत हो गई। उपचार के बाद रक्सौल का छात्र ठीक है। चिरैया की छात्रा नंदनी को मोतिहारी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

परिजनों का कहना है कि गर्मी के कारण सभी की तबीयत बिगड़ी है। शुक्रवार को मध्यावकाश के समय राजकीय मध्य विद्यालय बालक अरेराज के छठी के छात्र रविराज (11) के सीने में दर्द होने लगा।

शिक्षक उसे अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रक्सौल के राजकीय मध्य विद्यालय, पनटोका में तीसरी का छात्र बेहोश गया। चिरैया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पठखौलिया में छठी की नंदनी जमीन पर गिर पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *