
महाकुम्भ से स्नान कर लौट रहे छह लोगों की सड़क हादसों में मौत हो गई। जबकि 42 लोग घायल हो गए। मृतकों में जुमई के तीन, मनेर, सीवान और सुगौली के एक-एक शामिल हैं। कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली स्थित आरओबी पर रविवार की सुबह हुई दुर्घटना में कुंभ स्नान कर लौट रहे चिकित्सक पिता-पुत्र और बहन की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि सभी महाकुंभ स्नान कर स्कॉर्पियो से अपने घर लौट रहे थे।
इसी दौरान चिलबिली के पास खड़े कंटेनर से स्कार्पियो से टकरा गई। मृतकों में जमुई जिले के हरनाहा चौक स्थित पटेल मुहल्ला निवासी बनारसी प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र डॉ. महेश राय; पुत्र 18 वर्षीय अमित कुमार एवं इनकी बहन लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के संग्रामपुर नवासी नारायण महतो की 50 वर्षीया पत्नी मीना देवी हैं। वहीं दूसरी ओर प्रयागराज में कार से कुचलकर योगापट्टी के मच्छरगांवा के श्रद्धालु की मौत हो गई है। श्रद्धालु पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र के विसनपुरवा गांव निवासी अनवत ठाकुर का पुत्र अनिल ठाकुर (45) था।
वह योगापट्टी थाने के हथिया गांव में वर्षों से रह रहा था। वे सास-ससुर, पत्नी व बच्चों के साथ शुक्रवार को कुम्भ नहाने के लिए गये थे। आरा-बक्सर हाइवे पर भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवा गांव के समीप रविवार की तड़के महाकुंभ से लौट रही कार अनियंत्रित होकर दूसरे वाहन से टकरा गई। इसमें एक की मौत हो गई। महाकुंभ से लौट रहे सारण के मढ़ौरा के 23 श्रद्धालु दो दुर्घटनाओं में जख्मी हो गए। इसमें से अधिकतर जख्मी श्रद्धालुओं का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। इधर, महात्मा गांधी सेतु पर रविवार की सुबह तीर्थयात्रियों से भरी बस ट्रक में टकरा गई। सुबह के 7 बजे महाकुंभ से 35 स्नानार्थियों को लेकर बस नेपाल लौट रही थी। हादसे में बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए।