
नोखा थाना क्षेत्र के गंगहर गांव के समीप सोमवार की रात 10 बजे स्कॉर्पियो और ऑटो की टक्कर में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो पर सवार तीन अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों में बिक्रमगंज थाने के मैधरा- करमैनी खुर्द गांव निवासी श्रीकांत प्रसाद व उनके परिवार के अन्य सदस्य बताए गए हैं। हालांकि अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर वीके पुष्कर ने बताया कि सदर अस्पताल में मृतकों की पहचान नहीं हुई है। जिला प्रशासन ने पोस्टमार्टम करने संबंधित निर्देश दिया है।