
एनएच 22 मुख्य पथ पर महिंदवारा थाने के कोरलहिया बसही मठ के पास शनिवार की देर रात ट्रक व स्कॉर्पियो की टक्कर हो गयी। इसमें स्कॉर्पियो सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी और दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। मृतकों में स्कॉर्पियो चालक बोखड़ा थाने के हरिनगर गांव के वार्ड नंबर दो निवासी राज कुमार, मां पार्वती देवी व भतीजी प्रियतः कुमारी जामिल हैं। स्कॉर्पियो चालक व उसकी मां की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. प्रियतः की मौत मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। इसमें पटना के पंकज साव के पुत्र विष्णु राजा व ओडिशा के जेहसर जिले के प्रतापगढ़ सिवासी हरेकृष्ण साव के पुत्र पापुन कुमार साव भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उनका इलाज मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। बताया गया है कि राजू कुमार ही स्कॉर्पियो चला रहा था। सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो सीतामढ़ी की ओर आ रहे गिट्टी लदे एक ट्रक के बीच आमने सामने की भीषण टक्कर हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये. दुर्घटना के क्रम में ट्रक सड़क की रेलिंग से जा टकराया. उसके अगला चक्का निकल कर बाहर आ गया. उसके पश्चात ट्रक चालक उसे छोड़कर फरार हो गया।