
पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार की रात सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर व ग्यासपुर लेवारी से एके-47 एसाल्ट रायफल, कार्बाइन, दो नाली बंदूक, कट्टा सहित गोली व मैगजीन बरामदगी मामले में पुलिस ने अलग-अलग तीन एफआईआर दर्ज की है। सभी एफआईआर थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने दर्ज करायी है।
रात के करीब 11.30 बजे सूचना मिली कि जेल में बंद रईस खान (लोजपा रा के नेता) और अयूब खान आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में माहौल खराब करने के लिए अपने सहयोगी ग्यासपुर लेवारी के अब्दुल कलाम आजाद अंसारी व बाबू अली अंसारी के घर पर अवैध हथियार व गोली रखे हुए हैं। इसके बाद अलग-अलग घरों में छापेमारी कर हथियार और गोली बरामद किया गया। साथ ही, अब्दुल कलाम आजाद अंसारी, बाबू अंसारी व समीना खातून सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।टीम ने सबसे पहले अब्दुल कलाम आजाद अंसारी के मकान की घेराबंदी की।
तो पुलिस बल को देखकर एक व्यक्ति छत की ओर चढ़ने लगा। टीम ने पकड़कर उससे नाम पता पूछा तो उसने बताया कि वह अब्दुल कलाम आजाद अंसारी हैं। तलाशी के दौरान एक एके-47 एसॉल्ट राइफल बरामद की गयी। टीम ने दूसरी छापेमारी बाबु अली के घर पर की। यहां पलंग के नीचे कपड़ा से छिपाया हुआ देसी कार्बाइन व दो लोडेड मैगजीन मिला। मैगजीन खोलने पर कुल 19 गोली मिला। टीम ने तीसरी छापेमारी ग्यासपुर गांव के साह आलम की पत्नी समीना खातून के घर की। तलाशी के दौरान रूम में रखे एक दोनाली बंदूक और बंदूक के वट के कवर से 3 गोली बरामद किया गया।