August 25, 2025
MAMA

आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) के तीनों आतंकियों 21 वर्षीय करणदीप यादव, 29 वर्षीय मुकेश कुमार व 24 वर्षीय साजन – को मधेपुरा जिले के कुमारखंड बाजार से गिरफ्तार करके पंजाब पुलिस अमृतसर लेकर लौट आई है। अमृतसर के छेहरटा के खंडवाला (बीकेआइ) के तीनों आतंकियों 21 वर्षीय करणदीप यादव, 29 वर्षीय मुकेश कुमार व 24 वर्षीय साजन बाजार से गिरफ्तार करके पंजाब पुलिस अमृतसर लेकर लौट आई है। अमृतसर के छेहरटा के खंडवाला निवासी तीनों आतंकी लगभग बीस दिन पूर्व अमृतसर से भागकर बिहार के जिला मधेपुरा स्थित करणदीप यादव के मामा के घर जाकर छिप गए थे और नेपाल घूमने गए थे।

अमृतसर पुलिस लगातार उनके मोबाइल ट्रैक करते हुए उनपर नजर बनाए हुए थी। नेपाल से मधेपुरा लौटते ही तीनों को दबोच लिया गया। अमृतसर पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए हवाई मार्ग से 13 मार्च को बिहार गई थी, 16 मार्च को तीनों को मधेपुरा में कोर्ट बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकियों को अमृतसर कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर पहुंचे पुलिस कर्मी। सरबजीत सिंह में पेश करके 72 घंटे का ट्रंजिट रिमांड पर रविवार देर रात अमृतसर लौट आई। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ छेहरटा थाने में एनडीपीएस एक्ट में केस (संख्या 42/25) दर्ज है। जनवरी में तरनतारन के सरहाली थाने पर ग्रेनेड हमला हुआ था। उस मामले में करणदीप ने हथियार सप्लाई किए थे।

करणजीत के पिता मुकेश यादव ने 20 वर्ष पूर्व कपूरथला में घर बनाया था। करणजीत मूलरूप से सुपौल जिले के छातापुर स्थित भट्टाबाड़ी का रहने वाला है। करणजीत अपने साथियों के साथ पंजाब से भागकर छातापुर, भट्टाबाड़ी स्थित पैतृक गांव पहुंचा था। गांव में कुछ दिन रहने के बाद वह मुकेश व साजन के साथ नेपाल घूमने चला गया। नेपाल से लौटकर बुधवार को ननिहाल कुमारखंड पहुंचा। कुमारखंड में मामा गिरजेश यादव के घर रह रहा था। पंजाब से फरार होते ही करणजीत समेत तीनों आरोपितों का मोबाइल लोकेशन पंजाब पुलिस ट्रैक कर रही थी। पहले सुपौल के छातापुर का लोकेशन मिला, फिर जब तीनों नेपाल चले गए तो मोबाइल बंद पाया गया। इसके बाद कुमारखंड लौटने पर लोकेशन ट्रैक करते ही पंजाब पुलिस भी दबिश देने पहुंच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *