
एनएच 33 पर परसबिगहा थाना क्षेत्र के कसमा गांव के समीप गुरुवार की रात साढ़े बारह बजे ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया, जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया .जानकारी के अनुसार घटना के समय बाइक सवार तीन युवक भोला कुमार, मंटू कुमार और रंजय कुमार बारात में शामिल होने मंगरा हाट जा रहे थे। इस क्रम में जहानाबाद-अरवल पथ के कसवा गांव के समीप बाइक और ट्रक में टक्कर हो गई, जिसमें भोला कुमार एवं मंटू कुमार की मौत हो गई। वहीं रंजय कुमार को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। तीनों युवक टेहटा के बाला बीघा गांव के बताए गए हैं।