August 26, 2025
cyber

आनलाइन ठगी के नित नए तरीके सामने आ रहे हैं। पुलिस ने इस बार साइबर ठगी का हैरान करने वाला मामला पकड़ा है। इस मामले में तीन ठग गिरफ्तार किए गए हैं। ये लोग निःसंतान महिलाओं को अपनी तकनीक से गर्भवती करने का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर पांच सौ से 20 हजार रुपये तक ऐंठते आ रहे थे। इतना ही नहीं गर्भवती होने पर पांच लाख और नहीं होने पर भी 50 हजार का आकर्षक आफर देते थे। इन लोगों ने आनलाइन प्लेटफार्म पर आल इंडिया प्रेग्नेंट जाब (बेबी बर्थ सर्विस) व प्ले ब्वाय सर्विस रखा था और भोले-भाले खोल लोगों से संपर्क कर ठगी करते थे।

मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज विज्ञप्ति जारी कर बताया ने प्रेस कि तीनों साइबर ठगों को जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव के बधार से पकड़ा गया है। इनकी पहचान कहुआरा गांव निवासी प्रिंस राज उर्फ पंकज कुमार, भोला कुमार व राहुल कुमार के रूप में हुई है। डीएसपी ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिली कि कहुआरा गांव के बधार में कुछ युवकों का जुटान हो रहा है और उनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं।

इस आधार पर साइबर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने बधार की घेराबंदी की तो तीन साइबर ठग पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपितों से थाना परिसर में सघन पूछताछ की गई। तीनों ने अबतक दर्जनों महिलाओं से ठगी की बात स्वीकार की है। तलाशी के क्रम में आरोपितों के पास से छह मोबाइल जब्त किए गए हैं। बरामद मोबाइल फोन की गैलरी, वाट्सएप चैट, फोटो, आडियो में लेन देन का ट्रांजेक्शन पाया गया। मोबाइल में कई फर्जी रजिस्ट्रेशन फार्म की स्कैन कापी भी मिली है। गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *