
कटिहार शहर के सहायक थाना क्षेत्र स्थित टीवी टावर मोहल्ले में मतांतरण के विरोध में जमकर हंगामा हुआ। यहां हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक प्रार्थना सभा पर र धावा बोल दिया। आरोप है कि यह सभा ईसाई धर्म से जुड़ी थी और इसके बहाने इलाके में मतांतरण का खेल चल रहा था।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ता अचानक मौके पर पहुंचे और प्रार्थना सभा को बीच में ही रोक दिया और पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि इसी तरह की सभाओं के जरिये कई लोगों को मतांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था। मौके पर मौजूद कुछ महिलाओं ने खुद को ईसाई धर्म से जुड़ी हुई बताते हुए कहा कि यह महज एक धार्मिक प्रार्थना सभा थी। इसमें किसी तरह के मतांतरण की कोशिश नहीं हो रही थी। महिला ने मारपीट करने का आरोप लगाया है।
इधर, हिंदू संगठन के लोगों ने भी दूसरी ओर से मारपीट शुरू करने की बात कही है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि इलाके में लंबे समय से इस तरह की गतिविधियां चल रही हैं और यह आम लोगों की आस्था हिंदू संगठन ने रोकी प्रार्थना सभा छह लोगों को हिरासत में लिया पुलिस ने कहा- मतांतरण का आरोप लगाने वालों ने की मारपीटसे खिलवाड़ है। सूचना मिलते ही सहायक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने एहतियातन आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही पूरे मामले की बारीकी से जांच भी की जा रही है। घटना के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण है।