August 26, 2025
THIEVES

खरीक थाने से दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित सचिन ज्वेलरी एंड संस नामक दुकान में नकाबपोश अपराधियों ने तीन करोड़ रुपये के आभूषण चुरा लिए। घटना रविवार की देर रात की बताई जा रही है। चोरों ने दुकान में रखे हीरा, सोना व चांदी सहित अन्य कीमती आभूषणों को गायब कर दिया। आठ अपराधियों ने करीब एक घंटे तक चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच की। घटनास्थल पर डाग स्क्वाड और एफएसएल की टीम ने भी जांच की। अपराधियों की गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो गई है।

पुलिस ने बताया कि ‘सीसीटीवी फुटेज में आठ की संख्या में अपराधी पहले दुकान के पास पहुंचे। सभी ने मुंह पर गमछा बांध रखा था। घटना के दौरान दो अपराधी छत पर चढ़ गए और दो अपराधी दुकान की सीढ़ी पर खड़े होकर निगरानी करने लगे। इस दौरान अपराधियों के चार और साथी शटर का ताला तोड़कर कर दुकान में घुस गए। इसके बाद अपराधियों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को काट दिया।

दुकान में घुसने के बाद जहां लाकर की चाभी रखी थी, उसे अपराधियों ने खोज लिया। इसके बाद लाकर को खोलकर सभी आभूषण निकाल लिए। अपराधियों की कमर में पिस्टल भी थी। चोरी करने के बाद अपराधियों ने सभी ज्वेलरी को पहले दुकान की छत पर इकट्ठा किया। इसके बाद सभी सामान एक साथ लेकर फरार हो गए। दुकान में चोरी की जानकारी सोमवार की सुबह तब मिली, जब बगल के दुकानदार सिंटू मोदी अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *