
विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज अंचल में तैनात राजस्व कर्मचारी रवि कुमार को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह राशि दाखिल-खारिज करने के एवज में ली जा रही थी। मोतिहारी के पिपरा थाना निवासी नवीन कुमार सिंह ने एसवीयू में शिकायत दर्ज कराई थी। नवीन कुमार सिंह ने दर्ज शिकायत में बताया कि आरोपी राजस्व कर्मचारी ने उनको 20 हजार रुपये दिए बिना दाखिल खारिज नहीं करने की बात कही थी। इसके बाद डीएसपी लव कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले की जांच करते हुए बुधवार को आरोपी को घूस की राशि के बाद धर दबोचा।