सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज संघ की ओर से नेशनल अंडर-19 के 54वां नेशनल जूनियर ओपन व 39वां नेशनल जूनियर गल्र्स चेस चैम्पियनशिप 16 से 24 नवम्बर तक वेव इंटरनेशनल होटल में आयोजित किया जाएगा. चैम्पियनशिप में अब तक के रिकॉर्ड 336 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं गुडग़ांव में आयोजित चैम्पियनशिप में अब तक सबसे अधिक 309 लोगों ने भाग लिया था. रविवार की शाम जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय समेत एसोसिएशन से जुड़े अन्य पदाधिकारियों ने ट्रॉफी का अनावरण किया। यह प्रतियोगिता जिले के लिए ऐतिहासिक मानी जा रही है, क्योंकि इससे पहले इसी संघ द्वारा नेशनल अंडर-9 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है$ चैम्पियनशिप में ब्यॉयज कैटेगरी में करीब 45 रेटेड खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें पश्चिम बंगाल व महाराष्ट्र से सर्वाधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं।
वहीं गल्र्स कैटेगरी में करीब 31 रेटेड खिलाड़ी भाग ले रही हैं, जिनमें झारखंड व महाराष्ट्र की भागीदारी सबसे अधिक है. प्रतियोगिता में कई इंटरनेशनल मास्टर, फिडे मास्टर व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी भाग ले रहे. इस मौके पर विधायक सरयू राय ने कहा कि शतरंज ऐसा खेल है जो बच्चों में अनुशासन, धैर्य व तार्किक सोच विकसित करता है. उन्होंने कहा कि सरायकेला खरसावां जिले में राष्ट्रीय अंडर-19 प्रतियोगिता का आयोजन होना गर्व की बात है. संरक्षक शंभुनाथ सिंह ने कहा कि जिला शतरंज संघ द्वारा लगातार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन यह दर्शाता है कि जिले में खेलों के प्रति गंभीरता और मजबूत संगठनात्मक क्षमता है. केवीआईसी बोर्ड के चेयरमैन मनोज सिंह ने कहा कि शतरंज मानसिक विकास का उत्कृष्ट माध्यम है।
उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में खिलाडय़िों की भागीदारी यह साबित करती है कि झारखंड अब शतरंज के राष्ट्रीय मानचित्र पर तेजी से उभर रहा है. प्रताप आदित्य सिंह देव ने कहा कि नेशनल अंडर-19 प्रतियोगिता युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां से भविष्य के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलते हैं. यह प्रतियोगिता न केवल जिले की खेल पहचान को मजबूत करेगी, बल्कि युवा खिलाडय़िों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर भी प्रदान करेगी. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, अनिल सिंघानिया, राज कुमार सिंह विनोद सिंह, अजय कुमार आदि मौजूद थे।
