
सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र में 10 जनवरी को वाहन जांच के दौरान व्यवसायी से 32 लाख रुपये लूटने वाले तत्कालीन थापा अध्यक्ष रवि रंजन को कुमार कर दिया स्वर्ण सौ. पुलिस प्रशासन गया है। सारण प्रक्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआइजी) निलेश कुमार ने कठोर कार्रवाई करते हुए 21 जनवरी को निलंबित पुलिस अवर निरीक्षक सह तत्कालीन मकेर थाना अध्यक्ष रविरंजन कुमार को तत्कालीन सेवा से बखस्ति कर दिया है।