तेज रफ्तार कार पुल पर चढ़ने की जगह रेलिंग से टकराकर पलट गई। हादसा मंगलवार की शाम को गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित 16 नंबर पुल के पास हुआ। बेलगाम वाहन के चालक की लापरवाही के कारण बड़ी घटना होने से बच गई। कार सवार चालक को हल्की चोटें आईं। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह मौके से चला गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चितकोहरा की ओर से आ रही थी। तेज रफ्तार में गर्दनीबाग-सचिवालय पुल पर चढ़ते वक्त चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद कार रेलिंग पर चढ़ते हुए पलट गई। हादसे के बाद कार रेलिंग व पैदल पथ के बीच फंस गई। घटना जहां पर हुई वहां सड़क के समानांतर में ही पुल है। उधर घटना की सूचना मिलते ही गर्दनीबाग पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
थानेदार ने बताया कि कार मालिक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। ट्रैफिक थाना को सूचित किया गया है ताकि वाहन को हटाया जा सके। उन्होंने कहा कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और समय रहते रुक जाने से एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रैफिक थानेदार ने बताया कि कार जब्त कर ली गई है।
