
उत्तरवाहिनी गंगा में तेज हवा चलने के कारण लगातार कटाव जारी है। गंगा तट अवस्थित बाबा अजगैवीनाथ मंदिर जाने वाली इकलौती पीसीसी सड़क बुधवार को देखते ही देखते गंगा में समाहित हो गई। इससे मंदिर जाने वाला प्रमुख मार्ग अवरुद्ध हो गया। सड़क का बड़ा हिस्सा नदी में समा जाने से अब यहां से छोटे-बड़े वाहन सहित श्रद्धालुओं का पैदल गुजरना स्थगित हो गया है। अब लोगों को पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिर जाने के लिए मात्र पैदल पुल का ही सहारा रह गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिनों से लगातार कटाव जारी है। देर शाम अचानक करीब सौ मीटर तक सड़क भरभराकर गंगा में समा गई। संयोग रहा कि उस वक्त एक भी श्रद्धालु उस स्थान पर नहीं थे। उत्तर वाहिनी गंगा किनारे हो रहे कटाव से यहां के लोगों में दहशत है। स्थानीय दुकानदार ने बताया कि गंगा का कटाव भयावह रुख अख्तियार कर रहा है।