गोपालगंज : शहर के कमला रॉय कॉलेज के पीछे स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी से गुरुवार की शाम नगर थाना व केरल पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर सवा चार करोड़ का साइबर फ्रॉड करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
अपराधी उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर के गोपालपुर के हाउस नंबर 52 का संदीप कुमार तिवारी है। उसने केरल के कई थाना क्षेत्रों में लगभग सवा चार, करोड़ का साइबर फ्रॉड किया था।
पुलिस के अनुसार फिलहाल उसे केरल के कोटयम पश्चिमी थाना की पुलिस ने सवा करोड़ के एक साइबर फ्रॉड में गिरफ्तार किया है। वह गोपालगंज में अपने रिश्तेदार के यहां छिपा था।