
खाजेकलां थाना क्षेत्र के पश्चिम दरवाजा स्थित दीप कामर्शियल मोबाइल दुकान में हेलमेट पहन और मुंह में गमछा बांध आधा दर्जन मोबाइल लुटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने घटना के छह घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दुकान से लूटा गया छह स्मार्ट मोबाइल, प्रयुक्त कट्टा, बाइक, हेलमेट, गमछा व बदमाशों का दो मोबाइल फोन जब्त किया।
खाजेकलां थाना के गढ़ी पर मोहल्ला निवासी दुकानदार मोहम्मद समीर ने बताया कि मंगलवार को दिन में तीन बजे उनके मोबाइल दुकान से मारपीट कर हथियार के बल पर मुंह में गमछा बांधे व हेलमेट पहने दो अपराधियों ने आधा दर्जन स्मार्ट मोबाइल लूट लिया था। डीएसपी-2 डा. गौरव कुमार ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही टीम गठित कर छह घंटे के अंदर लूट में शामिल दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना तकनीकी अनुसंधान करते हुए लूट में शामिल आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान कालोनी बजरंगपुरी निवासी सिकंदर प्रसाद के पुत्र विशाल कुमार और पटनदेवी कालोनी निवासी प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया।