August 26, 2025
BIHAR

गंडक नदी पर बना सारण मुख्य बांध हैजलपुर गांव के पास गुरुवार की देर रात लगभग आठ फीट नीचे धंस गया। देर रात कुछ लोग मवेशी लेकर जा रहे थे। उनकी नजर पड़ी और वे बांध धंसने को लेकर शोर मचाने लगे। देखते-देखते ग्रामीण पहुंचे और पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

सूचना पर गंडक एसडीओ विजय कुमार पहुंचे और रात में ही मजदूरों और ग्रामीणों के सहयोग से क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत कराई गई। लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि बाढ़ का पानी कम हो गया है। अगर यही हालत दो तीन दिन पहले हुई होती तो बांध टूट जाता और भारी क्षति होती। ग्रामीण विकास सिंह ने बताया कि बांध पर चूहे के बिल से एक सप्ताह पहले रिसाव हो रहा था जिसे बंद किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *