थाना क्षेत्र के इजरता गांव के मुसहरी में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। प्रेमी की पहचान बसंत मांझी के बेटे सोनू मांझी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पालीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-01 राजीव चंद्र सिंह व थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रेमिका के पिता बबलू पासवान और प्रेमिका को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, पालीगंज थाना क्षेत्र के इजरता गांव निवासी सोनू मांझी पिछले कई सालों से अपने ही गांव के ही एक लड़की से प्यार करता था। रविवार की रात को लड़की ने मिलने के लिए प्रेमी को अपने घर बुलाया। इसी दौरान लड़की के स्वजन ने दोनों को एक साथ देख लिया। इसके बाद लड़की के पिता और स्वजन ने युवक को
दबोच लिया और जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सोनू मांझी को इलाज के लिए पटना ले गए, जहां सोमवार की सुबह में उसकी मौत हो गई। इधर मृतक सोनू के पिता बसंत मांझी ने बताया कि लड़की के पिता नें मेरे बेटे की हत्या की है। वहीं पालीगंज डीएसपी 1 राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि पालीगंज थाने की पुलिस को सुबह 10 बजे सूचना मिली कि इजरता मुसहरी में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या हुई है।
पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपित लड़की के पिता बबलू पासवान को गिरफ्तार कर ली। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा लड़की से भी मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। युवक के परिवार के लोगों के तरफ से थाने में लिखित आवेदन दिया जा रहा है।
