
भारत-नेपाल को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क (एनएच 527) पर मीरगंज के पास परमान नदी पर बने पुल का एक पाया क्षतिग्रस्त हो गया। एनएच 27 (गुजरात के पोरबंदर को असम के सिलचर से जोड़ने वाले ईस्ट वेस्ट कारीडोर) पर फारबिसगंज से इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट जोगबनी तक जाने वाली सड़क पर बने इस पुल का पाया संख्या बी टू का पाइलकैप क्षतिग्रस्त होने से कंक्रीट निकल गया था। शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने संवेदक की मदद से इसे दुरुस्त करा लिया। पानी की तेज धार व अन्य कारणों से पाये में लगाया गया कवर हट गया था। इस कारण यह दिक्कत आई थी।