
जिंदगी का अहम फर्ज अदा करके मक्का मदीना से हज यात्रियों का पहला काफिला रविवार को गया जी पहुंचा। जदा से स्पाइस जेट की दो विमान हाजियों को लेकर वतन लौटा। हज के मुकद्दस सफर से लौटकर हाजी और उनके परिवार वाले काफी भावुक हुए।
जैसे है हाजी एयरपोर्ट से बाहर आए तो लोगों से हाथ मिलाया, गले मिले और अपनों से मिलकर जज़्बाती भी हुए। उन्हें इस बात की खुशी थी कि वो अल्लाह के दरबार में हाजिरी लगाकर आए हैं। गया जी एयरपोर्ट पर वतन लौटे हाजियों को लोगों ने फूलों से खैर मकदम किया। उन्हें मुबारकबाद पेशकर दुआएंलीं।
लगभग 45 दिनों तक अल्लाह की इबादत करने के बाद लौटे हाजी अपने वतन के सरजमीं पर उत्तरते ही भावुक हो गए और सबसे पहले देश की मिट्टी की नमन किया। फिर वे एयरपोर्ट से बाहर निकले। हाजियों ने कतार में लगे लोगों की यह देखे बिना की कौन अपना है और कौन पराया सब से गले मिलकरj मुबारकबाद कबूल की। हाजियों ने देश व अपने चाहने वालों के लिए सुख शांति की दुआएं की। संवि समय के बाद अपने बच्चों एवं रिश्तेदारों से मिलने की खुशी देखते बनी।