मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘इक्कीस’ को कारोबारी दिनों में आते ही बड़ा झटका लगा है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के 5वें दिन महज 1.35 करोड़ कमाए हैं। इसके साथ ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल कलेक्शन 1.50 करोड़ हो गया है।
गौरतलब है कि, ‘इक्कीस’ को पहले 25 दिसंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के दबदबे से बचाने के लिए इसे पहली जनवरी, 2026 पर शिफ्ट किया गया। हालांकि, रिलीज डेट बदलने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती ही नजर आ रही है।
यह फिल्म सेना में सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल के जीवन पर आधारित है। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बसंतर की लड़ाई में अरुण खेतरपाल मात्र 21 साल में शहीद हुए थे। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन तथा दिनेश विजान व बिन्नी पड्डा ने इसका निर्माण किया है। फिल्म की मुख्य भूमिका में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के साथ नवाेदित अभिनेता अगस्त्य नंदा शहीद अरुण खेतरपाल की भूमिका में हैं। वहीं नवाेदित अभिनेत्री सिमर भाटिया के अलावा फिल्म में जयदीप अहलावत, असरानी, विवान शाह, सिकंदर खेर, राहुल देव, जाकिर हुसैन आदि अहम भूमिका में हैं।
